HomeAndroid Appsगूगल को टक्कर देने के लिए ऐपल एक नया वेब सर्च इंजन...

गूगल को टक्कर देने के लिए ऐपल एक नया वेब सर्च इंजन लॉन्च करने जा रहा

गूगल को टक्कर देने के लिए ऐपल एक नया वेब सर्च इंजन लॉन्च करने जा रहा है. रिपोर्टों के अनुसार,Apple एक यूजर सेंट्रिक वेब सर्च की घोषणा कर सकता है. हालांकि इसके लिए 2023 तक इंतजार करना होगा.

टेक्नोलॉजी की दुनिया में Apple और Google वर्तमान में दो बड़ी ताकतें हैं जो बाजार पर राज करती हैं. गूगल कोअब  ऐपल द्वारा उन क्षेत्र में भी चुनौती मिल सकती है, जिसमें उसका किसी से कोई मुकाबला नहीं है और वो है सर्च इंजन. दरअसल ऐपल जल्द ही अपना सर्च इंजन पेश करने वाला है. रिपोर्टों के अनुसार,Apple एक यूजर सेंट्रिक वेब सर्च की घोषणा कर सकता है. हालांकि इसके लिए 2023 तक इंतजार करना होगा.

टेक ब्लॉगर रॉबर्ट स्कोबल ने कई आइस प्रोडक्ट्स और सेवाओं के बारे में बताया है जिन्हें ऐपल अपने WWDC 2023 ईवेंट में लॉन्च करने वाला है. इनमें ऐपल का नया सर्च इंजन भी शामिल है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अब यह अफवाह नई नहीं है, कई बार ऐपल को सर्च इंजन लॉन्च करने के कयास लगाए जा चुके हैं और अब एक और नया सर्च इंजन आ रहा है.

2023 में होगा लॉन्च
स्कोबल ने टेकराडार को बताया कि उन्होंने ट्विटर पर जो जानकारी साझा की है वह सूत्रों के साथ हुई बातचीत के आधार पर की है. इस सर्च इंजन की घोषणा अगले साल 2023 में हो सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि WWDC 2022 अब तक का सबसे महंगा प्रोडक्ट लॉन्च होगा.

WWDC 2022 में नए अपडेट का होगा ऐलान
गौरतलब है कि सितंबर 2022 में होने वाले WWDC 2022 ईवेंट में ऐपल के लेटेस्ट आईओएस 16, आईपैड ओएस 16, वॉचओएस, मैकओएस 13 अपडेट जारी करने की उम्मीद है. इसके अलावा iPhone 14 सीरीज भी लॉन्च की जाने की संभावना है. IPhone 14 प्रो मॉडल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की उम्मीद है और नए वर्जन कथित तौर पर 1Hz से 120Hz के बीच रिफ्रेश रेट को एडजस्ट करने में सक्षम होंगे, जो बैटरी बचाने में मदद करेगा. टिप्सटर लीक ने भविष्यवाणी की है कि Apple WWDC में M2 MacBook Air और M2 Mac मिनी भी लॉन्च कर सकता है. ये डिवाइस M2 चिप द्वारा संचालित होंगे.

Blogger Vikash Yadavhttp://technicalbande.com
“Myself Mr. Vikash Yadav. I am a dedicated person with my work. I enjoy reading, and the knowledge and perspective that my reading gives me has strengthened to technical skills and presentation abilities.This flexibility will help me in the social life, where there are many different personalities and learning styles.”.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read