HomeAndroid AppsAndroid Features: बैटरी खपत भी होती है कम, एंड्रॉयड के ये फीचर...

Android Features: बैटरी खपत भी होती है कम, एंड्रॉयड के ये फीचर ऑफ कर डेटा कर सकते हैं और भी सुरक्षित

Android Features: एंड्रॉयड फोन में कई परमिशन ऐसी होती हैं, जिन्हें ऑफ कर आप अपने डेटा की सिक्योरिटी बढ़ा सकते हैं.

Android Features: जब आप अपने एंड्रॉयड फोन में सेटअप करते हैं तो, आप कई तरह की परमिशन बिना पढ़े अपने फोन को दे देते हैं. इनमें से कुछ तो आपके लिए बेहद उपयोगी हैं, लेकिन कुछ सर्विसेज ऐसी भी हैं जिनको शायद आप बंद करना चाहें. आइए जानते हैं इनके बारे में.

Ad Personalisation

Ad Personalisationizes="(max-width: 1000px) 100vw, 1000px" />

आपने अक्सर देखा होगा कि आप किसी चीज के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं और अचानक आपको उसका विज्ञापन हर जगह दिखने लगता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादातर  एंड्रॉयड फोन में एड पर्सनलाइजेशन का फीचर ऑन होता है. इससे गूगल आपकी ऑनलाइन गतिविधयों को ट्रैक करने का प्रयास करता है. और डेटा कलेक्ट करता है. यदि आप भी इस ऑफ करना चाहते हैं, तो Settings > Google > Ads > tap on “Opt out of Ads Personalization इन स्टेप्स को फॉलो करें.

Hide Sensitive Information From Lock Screen


कई बार आपके पर्सनल मैसेज जैसे कि बैंक अकाउंट आदि से जुड़े मैसेज लॉक स्क्रीन में भी आपको ऊपर ही दिखाई देते हैं. ये काफी सेंसिटिव हो सकता है. इसलिए एंड्रॉयड 5.0 के ऊपर वाले सभी स्मार्टफोन में खासतौर पर ये फीचर जोड़ा गया है जिसमें आप ऐसी कई सारी सेंसिटिव इनफॉर्मेशन को हाईड कर सकते हैं. तो आपके लॉक स्क्रीन में कोई भी और इसे पढ़ नहीं पाएगा. ऐसा करने के लिए आप Settings > App & Notifications > Notifications and toggle off “Sensitive notifications” स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

ऑटोमेटिक शॉर्टकट को बंद करें 


जब भी आप कोई ऐप डाउनलोड करते हैं, तो इसका एक आइकॉन आपके होम स्क्रीन पर अपने आप दिखाई देने लगता है. लेकिन कई बार आपके होम स्क्रीन पर इतनी जगह नहीं होती है, या फिर ऐसा होने से होम स्क्रीन काफी भरी और अव्यवस्थित लगने लगती है. तो ऐसे में आप इस ऑटोमेटिक सेटिंग को ऑफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको, long press on your home screen > tap on Home Settings > toggle off Add icon to Home screen option फॉलो करना>Hide Sensitive Information From Lock Screenकैन 


एंड्रॉयड में ऐसे और भी कई फीचर होते हैं जो कि चुपचाप आपके फोन की बैटरी खपत करते रहते हैं. वाईफाई ब्लूटूथ स्कैन एक ऐसी ही सर्विस है. इसके ऑन होने पर फोन हमेशा आस-पास के वाईफाई और ब्लूटूथ के लिए स्कैन करता रहता है. इसे ऑफ कर आप अपने फोन की बैटरी बचा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल Settings > Location > Wi-Fi scanning and Settings > Location > Bluetooth scanning, and toggle off Wi-Fi scanning and Bluetooth scanning स्टेप्स को फॉलो करना है.

बैकग्राउंड डेटा को करें लिमिट 


आपके स्मार्टफोन में इनेबल रहने वाला ये फीचर वैसे तो आपके काम को आसान बनाता है. इससे किसी भी ऐप के लिए डेटा लोड करना बेहद आसान हो जाता है. लेकिन ध्यान रखें कि ये डेटा की खपत के साथ-साथ बैटरी की खपत भी बढ़ाता है. इसलिए आप चाहें तो इसे बंद कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल Settings > Apps > Select an app, and then settings > Mobile data and Wi-Fi > Background data स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

>ऑटोमेटिक शॉर्टकट को बंद करें >बैकग्राउंड डेटा को करें लिमिट 
Blogger Vikash Yadavhttp://technicalbande.com
“Myself Mr. Vikash Yadav. I am a dedicated person with my work. I enjoy reading, and the knowledge and perspective that my reading gives me has strengthened to technical skills and presentation abilities.This flexibility will help me in the social life, where there are many different personalities and learning styles.”.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read