Best Camera Phone: अच्छे कैमरे वाला फोन खरीदने का मन है तो एक बार OnePlus Nord 2T फोन का भी कैमरा जरूर चेक करें. 25 हजार रुपये की रेंज में इससे अच्छे कैमरे वाला फोन नहीं मिलेगा
OnePlus Nord 2T 5G On Amazon: एमेजॉन पर वन प्लस का नया फोन OnePlus Nord 2T लॉन्च हुआ है. इस 5G नेटवर्क वाले इस इस फोन की बैटरी और बाकी फीचर्स तो दमदार हैं ही लेकिन सबसे शानदार है कैमरा. इस फोन के कैमरे में प्रोफेशनल कैमरे वाला सेटअप दिया है जिससे फोटो काफी बढ़िया आती है.जानिये इस फोन के कैमरे में क्या खास फीचर्स हैं.

OnePlus Nord 2T 5G (Gray Shadow, 8GB RAM, 128GB Storage)
- इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है यानी फोन में तीन कैमरे का सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है. वन प्लस फोन के कैमरे काफी क्वालिटी वाले होते हैं फोन में दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रावाइड है जिससे पिक्चर में काफी डेप्थ आती है. कैमरा तीसरा 2MP का मोनो कैमरा है.
- बेस्ट क्वालिटी पिक्चर के लिये फोन में Sony IMX766 सेंसर दिया है जिससे पिक्चर लेते वक्त 56% ज्यादा लाइट पड़ती है और पिक्चर साफ आती है.खासतौर पर नाइट में भी फोटो एकदम साफ आती हैं. इस Sony IMX766 सेंसर की वजह से नाइट में वीडियो भी बना सकते हैं
- फोन में 32MP का सेल्फी कैमर>OnePlus Nord 2T 5G (Gray Shadow, 8GB RAM, 128GB Storage)ी नहीं आता. सेल्फी में लॉन्ग शॉट लेने के लिये इसमें 8mp का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है
- फोन के कैमरे में AI सीन एनहासमेंट, AI हाईलाइट वीडियो, स्लो मोशन कैप्चर, डुअल व्यू वीडियो, नाइटस्केप, पोट्रेट मोड समेत कई एडवांस फीचर्स हैं
OnePlus Nord 2T 5G फोन की कीमत
फोन की कीमत 28,999 रुपये से शुरु है. फोन को ICICI बैंक के कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. जिसके बाद इसे 27,499 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन पर 8,900 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. 4500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है. ये फोन सिर्फ 15 मिनट में फुल डे के लिये चार्ज हो जाता है
OnePlus Nord 2T 5G 80 वाट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च
OnePlus के Nord 2 की लोकप्रियता के बाद OnePlus ने अपना नया स्मार्ट फ़ोन OnePlus Nord 2T 5G लॉन्च कर दिया है । Nord 2 OnePlus के ग्राहकों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया था । Nord 2 का अपग्रेड वर्जन है Nord 2T 5G , यह फ़ोन 80 वाट फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन जैसे उम्दा फीचर से भरा हुआ ये फ़ोन जल्द ही मार्केट में आने वाला है । आइये जानते है विस्तार से फ़ोन के बारे में ।
OnePlus Nord 2T 5G Specification
Display And Design
यह फ़ोन 6.43 इंच की पंच होल 900Hz की Amoled डिस्प्ले के साथ HDR10+ के सपोर्ट के साथ मार्केट में उतरा जा रहा है । GORILLA GLASS 5 की प्रोटेक्शन का उपयोग किया गया है । फ़ोन का BODY TO SCREEN RATIO 85.7% और ASPACT RATIO 2:9 है । फ़ोन का रेजोलुशन 1080 X 8400 पिक्सल और PPI 409 डेंसिटी है । फ़ोन पीछे का पैनल प्लास्टिक फ्रेम के साथ एक चमकीले लुक में है ।
OnePlus Nord 2T 5G Camera
पीछे की तरफ फ़ोन में 3 कमरे दिए गए है । जो मेन कैमरा है 50 मेगापिक्सल का f/1.9 अपर्चर, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल f/2.2 अपर्चर अल्ट्रा वाइड और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल f/2.2 डेप्थ सेंसर के साथ है । आगे का कैमरा 32 मेगापिक्सल का है जो f/2.4 अपर्चर के साथ है । OIS (Optical Image Stabilization) कैमरा की वजह से आप शेक मुक्त और स्टेबल वीडियो ग्राफी कर सकते है ।
OnePlus Nord 2T 5G Performance
फ़ोन में MediaTek Dimensity 1300 Chipset चिपसेट का उपयोग किया गया है जो 7nm पर काम करता है । जोकि आपके गेमिंग एक्सपीरयंस को ओर ज्यादा बढ़ाता है और लौ लाइट में इमेज को प्रोसेस कर और जयादा ब्राइट बनता है । फ़ोन को मार्केट में 2 वैरियंट के साथ उतरता जा रहा है । एक 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी, दूसरा 12GB RAM के साथ 256GB मेमोरी के साथ है । फ़ोन में आपको मेमरी कार्ड लगाने के लिए स्लॉट नहीं मिलेगा ।
OnePlus Nord 2T 5G Battery And Color
फ़ोन में 4500mAh बैटरी का उपयोग किया गया है जिसको चार्ज करने के लिए 80w का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है । 80w के चार्जर की सहयता से आप मात्र 15 मिनट चार्ज कर के पुरे दिन अपने >OnePlus Nord 2T 5G 80 वाट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्चलाया गया है । पहला है Jade Fog और दूसरा Gray Shadow
OnePlus Nord 2T 5G Price
8GB/128GB Price – 32999
12GB/256GB Price – 34999
>OnePlus Nord 2T 5G Specification>Display And Design>OnePlus Nord 2T 5G Camera>OnePlus Nord 2T 5G Performance>OnePlus Nord 2T 5G Battery And Color>OnePlus Nord 2T 5G Price