Motorola Moto G82 5G में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है।
Motorola Moto G82 5G स्मार्टफोन को भारत में 7 जून को लॉन्च किया जाएगा। मोटो जी82 को पहले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग से आने वाले मोटो जी82 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। इसके अलावा लॉन्च से पहले ही मोटो जी82 की डिजाइन भी सामने आ गई है। अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाले मोटो जी82 को पिछले महीने यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है। लॉन्च से पहले आपको बताते हैं मोटो जी82 की लॉन्च डेट, कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन से जुड़ी अब तक सामने आई सारी जानकारी…
Moto G82 5G India launch date
मोटोरोला मोटो जी82 5G स्मार्टफोन को भारत में 7 जून को लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट को कंपनी ग्रे और व्हाइट लिली कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। मोटो के इस हैंडसेट को रिलायंस डिजिटल, मोटोरोला की ऑफिशल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Moto G82 5G Price
मोटो जी82 5G को यूरोप में 329.99 यूरो (करीब 26,500 रुपये) में लॉन्च किया गया था। भारत में फोन को 25 हजार रुपये या इससे कम दाम में उपलब्ध कराया जा सकता है।
Moto G82 5G specifications
मोटो जी82 5G में 6.6 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले है। फोन के pOLED पैनल का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Motorola G82 5G में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। रियर पर 50 मेगापिक्सल OIS प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड My UX स्किन दी गई है। हैंडसेट में वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग मिलती है।
डिजाइन की बात करें तो Motorola Moto G82 5G में पतले बेज़ल मिलते हैं और स्क्रीन पर बीच में पंच-होल कटआउट दिया गया है। डिवाइस में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप को ओवल शेप मॉड्यूल में दिया गया है। रियर पर मोटोरोला का लोगो और ब्रैंडिंग है। वहीं सिम ट्रे बांयी तरफ और दांयी तरफ वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन मिलते हैं। हैंडसेट में नीचे की तरफ माइक्रोफोन कटआउट, स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।