नोकिया मोबाइल फोन मार्केट में सबसे पुरानी और जानी-मानी कंपनियों में से एक है। स्मार्टफोन्स के आने से पहले नोकिया के मोबाइल फोन्स का दुनियाभर में बोलबाला था। भारत में मोबाइल फोन्स के मामले में नोकिया हमेशा से ही एक भरोसेमंद कंपनी रही है। स्मार्टफोन के इस दौर में नोकिया पहले ही शामिल हो चुका है, पर अब नोकिया ने टैबलेट मार्केट में भी कदम रख दिया है। हालांकि नोकिया पहले टैबलेट ला चुका है, पर एंड्रॉयड टैबलेट सेक्टर में नोकिया ने हाल ही में प्रवेश करते हुए अपना पहला एंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च किया और अब यह भारत में भी लॉन्च हो गया है। इस टैबलेट का नाम Nokia T20 Tablet है।

Nokia T20 Tablet के फीचर्स
आइए एक नज़र डालते है नोकिया के इस नए टैबलेट के फीचर्स पर।
- इस टैबलेट में 10.4 इंच की IPS LCD स्क्रीन है।
- इस टैबलेट में GSM/HSPA/LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
- इस टैबलेट का वज़न 465 ग्राम (Wi-Fi) और 470 ग्राम (LTE) है।
- इस टैबलेट में Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
- इस टैबलेट में 8200 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
- इस टैबलेट में 15W फास्ट चार्जिंग है।
- इस टैबलेट में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac उपलब्ध है।
- इस टैबलेट में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
- इस टैबलेट में 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी, 4 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी और 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी उपलब्ध होंगी।
कीमत और भारत में सेल<>आइए एक नज़र डालते है नोकिया के इस नए टैबलेट के फीचर्स पर।
फीचर्स वाले Wi-Fi ओनली मॉडल को 15,499 रुपये में और 4 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी वाले Wi-Fi ओनली मॉडल को 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीँ इसके 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी वाले 4G LTE मॉडल को 18,499 रुपये में खरीदा जा सकता है? Nokia kia T20 Tablet को नोकिया की वेबसाइट, रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।(Nokia T20 Tablet Sale) भारत में लॉन्च होने वाला यह कंपनी का पहला एंड्राइड टैबलेट है (Tablet in India) और इसमें कई खास फीचर्स मौजूद है. इस टैबलेट में यूजर्स को 8,200mAh की दमदार बैटरी क्षमता मिलेगी. यह 2K डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है. (Best Tablet) खास बात है कि इस टैबलेट के साथ कंपनी यूजर्स को तीन साल तक मासिक सिक्योरिटी अपडेट और दो साल तक एंड्राइड अपग्रेड मिलेगा. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इससे पहले जान लें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स.
Nokia T20 Tablet: कीमत और उपलब्धता
Nokia T20 Tablet आज से बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. इस टैबलेट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा यह ई-कॉमर्स साइट Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Nokia T20 Tablet | Price in India |
Wi-Fi only 3GB + 32GB | Rs. 15,499 |
Wi-Fi only 4GB + 32GB | Rs. 16,499 |
4G Model | Rs. 18,499 |
Nokia T20 Tablet: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Nokia T20 Tablet एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है और इसमें 10.4 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है. इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2,000 x 1,200 पिक्सल है. इस टैबलेट को octa-core Unisoc T610 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 4GB रैम दी गई है. जो कि 32GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है. इसके अलावा टैबलेट में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 512GB तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं.
Nokia T20 Tablet में यूजर्स को बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने 8MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो कि एलईडी फ्लैश के साथ आता है. एलईडी फ्लैश की मदद से यूजर्स लो लाइट में भी शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं. इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस टैबलेट में स्टीरियो स्पीकर्स और नॉइस कैंसिलेशन के लिए ड्यूल माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. पावर बैकअप के लिए इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,200mAh की बैटरी दी गई है.