HomeInternetJio Top Trending Recharge Plan : Reliance Jio अपने ग्राहकों को लुभाने...

Jio Top Trending Recharge Plan : Reliance Jio अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए प्लान पेश

Reliance Jio अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए प्लान पेश करती रहती है। वहीं, नए प्लान के साथ ही कंपनी ने अपनी My Jio ऐप में सभी प्रीपेड प्लान को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा हुआ है, जिससे ग्राहक कैटेगरी में अपने लिए बेस्ट प्लान को चुन सके। वैसे तो कंपनी अपने यूजर्स को शानदार प्रीपेड प्लान्स की लंबी लिस्ट ऑफर करती है। लेकिन, आज हम आपको Jio के टॉप ट्रेंडिंग प्लान (Jio Top Trending Recharge Plan) की लिस्ट में शामिल सभी रिचार्ज की फुल जानकारी देने वाले हैं। इन प्लान में कंपनी ढेर सारा डाटा, फ्री कॉलिंग, एसएमएस के साथ और भी कई लाभ ऑफर करती है। आइए जानते हैं इन Top Trending Plan के बारे में सबकुछ।

Jio Top Trending Plan

रिलायंस जियो अपने यूजर्स को कुल 6 ट्रेंडिंग प्लान ऑफर कर रहा है। इन प्लान की शुरुआती कीमत 299 रुपये है। इनमें कंपनी 912.5जीबी तक डेटा, 365 दिन तक की वैलिडि>Jio Top Trending Planही है। 

  1. Rs 299 Jio recharge plan
  2. Rs 333 Jio recharge plan
  3. Rs 499 Jio recharge plan
  4. Rs 666 Jio recharge plan
  5. Rs 719 Jio recharge plan
  6. Rs 2999 Jio recharge plan

Jio का 299 रुपये वाला प्लान

299 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डाटा मिलता है और अन्य सभी लाभ जैसे 100 एसएमएस / दिन, अनलिमिटेड स्थानीय / एसटीडी वॉयस कॉल, और Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। सात ही इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी भी मिलती है।

Jio का 333 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी डेली 1.5जीबी के हिसाब से कुल 42जीबी डाटा ऑफर करती है। साथ ही इस प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। वहीं, इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को जियो ऐप्स के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।

Jio का 499 रुपये वाला प्लान

इस रिचार्ज में भी 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। लेकिन, प्लान के साथ कंपनी डेली 2जीबी के हिसाब से कुल 56GB डाटा ऑफर करती है। साथ ही इस प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। वहीं, इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को जियो ऐप्स के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री ऐक्स>Jio का 299 रुपये वाला प्लानJio का 666 रुपये वाला प्लान

डेली 1.5जीबी के साथ आने वाले इस प्लान में 84 दिन की वैधता मिलती है। वहीं, प्लान में कंपनी हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। एडिशनल बेनिफिट में जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी शामिल है।

Jio का 719 रुपये वाला प्लान

इस रिचार्ज में भी 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, इंटरन>Jio का 333 रुपये वाला प्लानपको ग्राहकों को 2जीबी डाटा दिया जाता है। इसके अलावा प्लान में कंपनी देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग डेली 100 फ्री एसएमएस ऑफर करती है।

Jio का 2,999 रुपये वाला प्लान

इस लिस्ट में यह सबसे महंगा प्लान है। 2,999 रुपये वाले इस Jio प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड डाटा (डेली 2.5GB) के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस फ्री देता है। वहीं, इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है और यह Jio ऐप्स के कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इतना ही नहीं प्लान में एक साल का डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

>Jio का 499 रुपये वाला प्लान>Jio का 666 रुपये वाला प्लान>Jio का 719 रुपये वाला प्लान>Jio का 2,999 रुपये वाला प्लान
Blogger Vikash Yadavhttp://technicalbande.com
“Myself Mr. Vikash Yadav. I am a dedicated person with my work. I enjoy reading, and the knowledge and perspective that my reading gives me has strengthened to technical skills and presentation abilities.This flexibility will help me in the social life, where there are many different personalities and learning styles.”.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read