HomeAndroid AppsSad, Romantic, Motivational 30 seconds whatsapp status video free download 2022

Sad, Romantic, Motivational 30 seconds whatsapp status video free download 2022

क्या आप जानते हैं कि WhatsApp Status Video कैसे Download करे नहीं जानते तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं. WhatsApp दुनिया का सबसे पॉपुलर Messenger App जिसमें हर दिन करोड़ो मैसेज सेंड और रिसीव किये जाते हैं. इसे साल 2010 में लांच किया गया था लेकिन अब ये एप इतना पॉपुलर हो चुका है कि लगभग सभी स्मार्टफोन यूज़ करने वाले लोगो के पास यह एप इनस्टॉल है. वर्तमान समय में इस एप के 5 अरब से भी ज्यादा यूजर हैं. अगर आप WhatsApp यूज़ करते हैं तो आपको भी पता होगा कि यह एप किस तरह हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है. और इसकी मुख्य वजह इसके फीचर हैं इसमें मैसेज, इमेज, ऑडियो, वीडियो फाइल सेंड किया जा सकता है इतना ही नहीं इस एप के माध्यम से हम Voice और Video कॉल भी कर सकते हैं.

इतने सारे फीचर होने की वजह से यह एप सभी स्मार्टफोन यूज़ करने वाले लोगो का सबसे पसंदीदा मैसेंजर एप बना हुआ है. WhatsApp की टीम भी अपने यूजर का इस एप में इनट्रस्ट बनाये रखने के लिए नए नए फीचर लाती रहती है. इसमें Status नाम से एक बेहतरीन फीचर है जो इसे दूसरे मैसेंजर एप से अलग बनाता है. इसमें Status के रूप में आप कोई भी फोटो या फिर 30 सेकेंड का वीडियो अपलोड कर सकते हैं. ऐसे बहुत से लोग है जो जानना चाहते है कि WhatsApp Status Kaise Download Kare अगर आप भी इन्ही लोगो में से हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है. यहाँ हम आपको इसका बहुत आसान तरीका बताने जा रहे हैं.

WhatsApp Status Video कैसे Download करे

इसके लिए आपको एक एप डाउनलोड करना होगा जो आपको प्लेस्टोर में मिल जाएगी इस एप का नाम VidStatus app, Status Videos & Status Downloader है. इस एप के बारे में बात करे तो इसे अब तक 5 मिलियन से ज्यादा लोग इनस्टॉल कर चुके हैं और लोगो ने इसे 4.5 की शानदार रेटिंग दी हुई है. मतलब इस एप को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

इसे आप प्लेस्टोर में vid status लिखकर सर्च करेंगे तो सबसे ऊपर यहीं एप आएगी. तो इस एप का नाम आ जाने के बाद आपको इस पर क्लिक करके इसे इनस्टॉल कर लेना है. इस एप की साइज़ लगभग 26 एमबी इसका मतलब यह हुआ कि यह एप आपके स्मार्टफोन का ज्यादा स्पेस नहीं लेगा. इस एप को आप यहां से Download कर सकते हैं.

WhatsApp Status Video कैसे Download करे

जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो ऊपर दी गयी इमेज की तरह इसका होमपेज दिखाई देगा इसके होमपेज में आपको बहुत सारे status video दिखाई देंगे जिन्हें आप डाउनलोड करने के साथ डायरेक्ट WhatsApp में अपलोड भी कर सकते हैं. तो WhatsApp Status Kaise Download Kare चलिए जानते हैं.

WhatsApp Status Video कै><span class=WhatsApp Status Video कैसे Download करेडियो प्ले हो जायेगा. उस वीडियो के नीचे पांच ऑप्शन दिखाई देंगे.

  • कमेंट का ऑप्शन
  • लाइक करने का ऑप्शन
  • फेसबुक में अपलोड करने का ऑप्शन
  • डायरेक्ट WhatsApp में अपलोड करने का ऑप्शन
  • अपने गैलरी में डाउनलोड करने का ऑप्शन

अगर आपको इस एप से डायरेक्ट अपने WhatsApp के Status लगाना है तो आपको इसके आइकॉन पर क्लिक करना है इससे आप अपने WhatsApp पर पहुँच जायेंगे इसके बाद आप अपने पसंदीदा वीडियो को डायरेक्ट Status के लिए अपलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही यहाँ आपको Status Video शेयर करने का ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे आप अपने फ्रेंड के साथ इस Video को शेयर कर सकते है.

अंतिम ऑप्शन Video Download करने का है अगर आप वीडियो को अपनी गैलरी में लाना चाहते हैं तो आप डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करके ला सकते हैं. वीडियो गैलरी में आ जाने के बाद उसे आप व्हाट्सएप में अपलोड कर सकते हैं तो इस तरह आप बड़े आसान तरीका से इस एप के जरिये WhatsApp Status Video Download कर सकते हैं.

तो अब आप जान गए होंगे कि WhatsApp Status Video कैसे Download करे जो भी लोग अपने Status में हर दिन नए नए वीडियो अपलोड करते है वह ऐसे ही एप से लाते है. आप भी अपने दोस्तों के साथ Status वीडियो शेयर कर सकते हैं और इस एप की मदद ने हर दिन नया नया Status video अपलोड कर सकते हैं. इस पोस्ट में काफी आसान तरीका बताया गया है उम्मीद आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा.

क्या आप जानते हैं कि WhatsApp Status Video कैसे Download करे

>क्या आप जानते हैं कि WhatsApp Status Video कैसे Download करे
Blogger Vikash Yadavhttp://technicalbande.com
“Myself Mr. Vikash Yadav. I am a dedicated person with my work. I enjoy reading, and the knowledge and perspective that my reading gives me has strengthened to technical skills and presentation abilities.This flexibility will help me in the social life, where there are many different personalities and learning styles.”.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read