Samsung M13 5G: सैमसंग अपना नया फोन लॉन्च करने वाली है. जानकारी के मुताबिक यह काफी किफायती होने वाला है. कंपनी इसे 14 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. इसके फीचर्स काफी अच्छे बताए जा रहे हैं हालांकि बैटरी पहले से कम हुई है.
Samsung M13 5G: तेजी से आते नए-नए मोबाइल फोन्स के बीच सैमसंग ने भी अपनी नई सीरीज का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक 14 जुलाई को सैमसंग अपने नए 5जी फोन का ऐलान कर सकता है. जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एम13 5जी (Samsung M13 5G) लॉन्च करने वाला है. जिसके लिए कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है.

कंपनी ने कही यह बातें
कंपनी की तरफ से जारी गए नोटिफिकेशन से मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एम13 5जी (Samsung M13 5G) में 11 बैंड सपोर्ट सिस्टम होगा. जो 5जी कनेक्टिविटी में बेहद अहम माना जा रहा है. इस फोन में 12 तक रैम स्टोरेज देने वाला रैम प्लस और इनोवेटिव ऑटो डेटा स्विचिंग फीचर होने वाला है. यह फीचर यूजर को इस वक्त भी कनेक्टिड रखता है जब वह प्राइम्री सिम नेटवर्क से बाहर हो जाता है.
कंपनी ने जारी किए गए बयान में कहा है कि यूजर की कई तरह की जरूरतों को पूरा करेगा. यह गेम्स खेलने वालों के लिए भी खास हो सकता है. जानकारी के मुताबिक फोन में 5000 एमएच की बैटरी मिलने वाली है जो नॉन स्टॉप परफोर्मेंस के लिए काफी तग़डी साबित हो सकती है. आपको बता दें इस फोन के 45 वैरिएंट में 600>कंपनी ने कही यह बातेंार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर भी जाकर खरीद सकते हैं.
कंपनी हालही में लॉन्च कर चुकी है फोन लॉन्च
आपको बता दें कंपनी ने हालही में बेहद किफायती फोन गैलेक्सी एफ13 लॉन्च किया था. कंपनी ने इसे दो सब वैरिएंट में लॉन्च किया था. जिसमें 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 4 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई थी. इस फोन की 6.6 इंच स्क्रीन है जिसको लेकर दावा किया जाता है कि बेहद यह उमदाह क्वालिटी की है.
>कंपनी हालही में लॉन्च कर चुकी है फोन लॉन्च