कंपनी का कहना है कि Dimensity 1050 और Helio G99 पर बेस्ड स्मार्टफोन मार्केट में इस साल की तीसरी तिमाही में मिलेंगे। Dimensity 930 पर बेस्ड स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में इस साल की दूसरी तिमाही में आएंगे।
MediaTek ने सोमवार को तीन नए चिपसेट — Dimensity 1050, Dimensity 930 और Helio G99 — लॉन्च किए। इनमें से MediaTek Dimensity 1050 कंपनी का ऐसा पहला प्रोसेसर है, जो sub-6Hz फ्रीक्वन्सी के साथ मिलीमीटर वेव (mmWave) 5G कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है।
MediaTek अब 5G स्पेस में Qualcomm का बेहतर तरीके से मुकाबला कर पाएगा। कंपनी का कहना है कि Dimensity 1050 और Helio G99 पर बेस्ड स्मार्टफोन मार्केट में इस साल की तीसरी तिमाही में मिलेंगे। Dimensity 930 पर बेस्ड स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में इस साल की दूसरी तिमाही में आएंगे। आइए कंपनी के तीनों नए चिपसेट के बारे में डिटेल में जानते हैं।
MediaTek Dimensity 1050 प्रोसेसर
MediaTek Dimensity 1050 प्रोसेसर TSMC के 6nm प्रोसेस तकनीक पर बना हुआ एक octa-core CPU है। यह चिपसेट sub-6GHz (FR1) spectrum पर 3CC carrier aggregation और mmWave (FR2) spectrum पर 4CC carrier aggregation सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह नया चिपसेट 53 प्रतिशत ज्यादा फास्ट स्पीड और LTE + mmWave aggregation पर स्मार्टफोन को ज्यादा पहुंच प्रदान करेगा।
Dimensity 1050 का mmWave 5G सपोर्ट इस चिपसेट को छोटे और घनी आबादी वाले एरिया में भी बेहतर कनेक्टिविटी देगा। कंपनी ने इस प्रोसेसर में 2.5GHz तक स्पीड वाले दो ARM Cortex-A78 CPU और ARM Mali-G610 GPU लगाया है। इसमें 2×2 MIMO antenna के साथ Wi-Fi 6E का सपोर्ट भी है।
कंपनी का कहना है कि इसकी HyperEngine 5.0 गेमिंग तकनीक ट्राइबैंड ( 2.4GHz, 5GHz, 6GHz) पर लो-लेटेंसी कनेक्शन ऑफर करेगी। इस चिप में UFS 3.1 स्टोरेज और LPDDR5 मेमोरी का सपोर्ट है। यह चिपसेट कंपनी के Miravision 760 वीडियो एन्हैन्समेंट तकनीक के साथ स्मार्टफो>MediaTek Dimensity 1050 प्रोसेसर्ट देगा। कंपनी Dimensity 1050 चिपसेट के साथ स्मार्टफोन को बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस भी मिलेगी।
Dimensity 930 प्रोसेसर
MediaTek Dimensity 930 एक 5G चिपसेट है, जो फास्ट कनेक्टिविटी के लिए mixed duplex FDD+TDD सपोर्ट करता है। यह प्रोसेसर 120Hz full-HD+ स्क्रीन और HDR10+ वीडियो सपोर्ट कर सकता है। इसमें HyperEngine 3.0 Lite गेमिंग एन्हैन्समेंट मिलता है, जो लो-लेटेंसी और बेहतर बैटरी लाइफ का दावा करता है।
MediaTek Helio G99
MediaTek Helio G99 कंपनी के मौजूदा Helio G96 चिपसेट का अपग्रेड है। यह 4G चिपसेट पुराने Helio मॉडल के मुकाबले गेमिंग के दौरान 30 प्रतिशत ज्यादा पावर सेव करने का दावा करता है।