देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors तेजी से इलेक्ट्रिक कार की मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। देखा जा रहा है कि कंपनी इलेक्ट्रिक स्पेस में अपनी पकड़ को और दमदार बनाने के लिए एक के बाद एक ईवी को पेश कर रही है। वहीं, टाटा मोटर्स की मशहूर एसयूवी Tata Safari को ग्रीन नंबर प्लेट के साथ स्पॉट किया गया है। दरअसल, आधिकारिक आरटीओ द्वारा जारी हरे रंग की पंजीकरण नंबर प्लेट पहने टाटा सफारी ईवी के स्पाई शॉट्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार TATA Safari हो सकती है।
Tata Safari EV

इंटरनेट पर इन तस्वीरों के सामने आने के बाद इस सात-सीटर एसयूवी की ईवी वर्जन के आने की अटकलें तेज हो गई हैं। टाटा सफारी के ईवी वर्जन को राजस्थान के जोधपुर में स्पॉट किया गया है। तस्वीरों से कार और नंबर प्लेट को छोड़कर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जैसा कि तस्वीर से ये साफ है कि ये टाटा सफारी का XZA+ वेरिएंट ह>Tata Safari EVन्वर्सेशन किट से इलेक्ट्रिक बनी टाटा सफारी
Tata Safari के इस तस्वीर को गौर से देखने पर लगता है कि इसमें ग्रीन बोर्ड पर व्हाइट फॉन्ट में नंबर्स लिखे हुए हैं, जो कि इसे एक प्राइवेट इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल के होते हैं। वहीं, नंबर प्लेट एक ठीक से उभरा (Embossed) हुआ नंबर प्लेट है जिसमें RTO के होलोग्राम के साथ नॉन-रिमूवेबल बोल्ट लगे हैं। यह नकली नंबर प्लेट की तरह बिल्कुल भी नहीं दिखता है। लेकिन, हो सकता है कि कन्वर्सेशन किट का इस्तेमाल कर इस कार को इलेक्ट्रिक बनाया गया हो।
आपको बता दें कि Tata Motors फिलहाल में भारत में सबसे लोकप्रिय EV निर्माता है। कंपनी अभी मार्केट में Tata Nexon EV और Tata Tigor EV जैसे प्रोडक्ट्स की सेल कर रही है। वहीं, कंपनी ने ईवी उत्पादों के एक लाइनअप की भी योजना बनाई है जो जल्द ही निर्माता के पोर्टफोलियो में जुड़ जाएगा।
क्या सच में लॉन्च होगी Tata Safari EV
जैसा कि हमने आपको बताया कि हरे और सफेद नंबर प्लेट वाली एक टाटा सफारी को हाल ही में राजस्थान के जोधपुर में देखा गया है। फिलहाल टाटा मोटर्स वर्तमान में केवल एक डीजल इंजन विकल्प में टाटा सफारी बेचती है। कार को जल्द ही एक पेट्रोल पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है जिसे बाद ग्राहक इसमें सीएनजी का उपयोग कर पाएंगे। हालांकि, एक सफारी ईवी कार्ड पर होने की उम्मीद नहीं थी।
>क्या सच में लॉन्च होगी Tata Safari EV