TCL Stylus 5G स्मार्टफोन क अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी USP इसके नाम से ही साफ हो जाती है, जो कि बिल्ट-इन Stylus पेन के साथ आता है। इसके अलावा, कंपनी ने इस फोन में Nebo app दिया है, जो कि आपकी हैंडराइटिंग को पहचानने की क्षमता रखता है।
TCL Stylus 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी USP इसके नाम से ही साफ हो जाती है, जो कि बिल्ट-इन Stylus पेन के साथ आता है। इसके अलावा, कंपनी ने इस फोन में Nebo app दिया है, जो कि आपकी हैंडराइटिंग को पहचानने की क्षमता रखता है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 6.81 इंच का full-HD+, MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
TCL Stylus 5G Specifications
-Android 12
-6.81-इंच full-HD+ डिस्प्ले
-MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर
-50MP प्राइमरी कैमरा
-4,000mAh बैटरी
-18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
TCL
TCL Stylus 5G फोन Android 12 पर काम करता है। फोन में 6.81-इंच full-HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजल्यूशन 1,080×2,460 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 128GB स्टोरेज शामिल है। कंपनी का कहना है कि माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ फोन की स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए टीसीएल स्टायलस 5जी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 5MP का वाइड-एंगल कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में पंच-होल कटआउट के साथ 13MP>TCL Stylus 5G Specificationsकी बैटरी 4,000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग दी गई है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 15.3 घंटे तक की नॉर्मल यूसेज देता है। चार्जिंग के लिए फो>TCL Type-C पोर्ट मिलता है। इसके अलावा, सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सिस्टम भी मौजूद है। कनेक्टिविटी केलिए इस फोन में ब्लूटूथ वी5.2, एनएफसी वायरलेस और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल है। फोन का डायमेंशन 169.6×76.5×8.98mm है और वजन 213 ग्राम है।
TCL Stylus 5G Price
TCL Stylus 5G को अमेरिका में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 258 डॉलर, यानी लगभग 20,000 रुपये है। इस फोन को सिर्फ एक Lunar Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
बता दें, स्टायलस पेन सपोर्ट आपको Samsung Galaxy S22 Ultra और Moto G Stylus 5G जैसे प्रीमियम फोन में मिलता है। हालांकि, TCL कंपनी आपके लिए यह लाखों रुपये वाला फीचर बेहद ही सस्ते दाम में लेकर आई है।
>TCL Stylus 5G Price