Jio, Airtel, Vi और BSNL इन सभी टेलकॉम कंपनियों की पहली कोशिश यही रहती है कि अपने नेटवर्क से अधिक से अधिक ग्राहकों को जोड़ा जाए। इस वक्त रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी और इंडिया में सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर जियो सिम का ही इस्तेमाल करते हैं। अपना उपभोक्ता आधार बढ़ाने के लिए ये कंपनियां एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स, डिस्काउंट व कैशबैक ऑफर लाती रहती है जिनमें जरिये ग्राहकों को लुभाया जाता है। इसी कड़ी में अब एक वोडाफोन आइडिया यानी वीआई एक ऐसा धमाकेदार ऑफर लेकर आई है जिसमें मोबाइल यूजर्स को 24 महीनों तक हर माह 100 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा। इस Vi Offer में मोबाइल यूजर्स को फोन रिचार्ज करने पर 2400 रुपये का Cashback free मिलेगा।

Vodafone Idea का यह धमाकेदार ऑफर Jio और Airtel जैसी प्राइवेट कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती बनकर आया है। यह mobile recharge offer यूजर्स को पूरे 2,400 रुपये का फायदा दे रहा है। डिटेल में बात करें तो वीआई ने यह ऑफर 2G से 4G में शिफ्ट होने वाले यूजर्स के लिए पेश किया है। यानी ऐसे मोबाइल यूजर जो पहली बार किसी 4जी फोन या स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले हैं उन्हें कंपनी वोडाफोन आईडिया (वीआई) सिम यूज़ करने पर पूरे दो साल तक हर महीने 100 रुपये का कैशबैक देगी।
Vodafone Idea 4G Smartphone Offer
सबसे पहले तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि यह वीआई ऑफर सिर्फ आने वाली 30 जून तक ही वैलिड है तथा इस ऑफर्स के बेनिफिट्स का लाभ 30 जून से पहले ही उठाया जा सकता है। ऑफर का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो Vi के 2G यूजर हैं तथा 4G में अपग्रेड होना चाहते हैं। 4जी डिवाईस पर अपग्रेड होने वाले वीआई यूजर्स को 24 महीने तक 100 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा। यह ऑफर कंपनी के प्रीपेड ग्राहकों को ही प्राप्त होगा।
ऐसे पाएं वीआई ऑफर का लाभ :
1) सबसे पहले अगर आप Vi के 2जी हैंडसेट यूजर हैं तो अपनी सिम को 4जी फोन में डालिए।
2) वीआई सिम के 4जी डिवाईस में डलते ही कंपनी की ओर से आपको मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें ऑफर की योग्यता बताई जाएगी।
3) अगर आपके मोबाइल नंबर पर यह ऑफर उपलब्ध है तो कम से कम 299 रुपये वाले अनलिमिटेड पैक से रिचार्ज कराना होगा।
4) रिचार्ज कराने के तुरंत बाद आपके नंबर पर 100 रुपये का कैशबैक क्रेडिट हो जाएगा।
5) 100 रुपये का कैशबैक Vi App पर आएगा जो My Coupons सेक्शन में मौजूद रहेगा, इसका इस्तेमाल आपको 30 दिनों के भीतर करना होगा।
Vi Offer के तहत कंपनी की ओर से दो साल तक लगातार 100 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इस ऑफर का लाभ पाते रहने के लिए उपभोक्ताओं को हर महीने 299 रुपये या इससे अधिक कीमत वाले अनलिमिटेड प्लान से रिचार्ज कराना होगा। 24 महीने तक 100 रुपये के कैशबैक के हिसाब से कुल 2,400 रुपये के कूपन यूजर्स को प्राप्त होंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि यदि 24 महीनों से पहले यूजर मिनिमम 299 रुपये का रिचार्ज नहीं कराता है तो यह ऑफर भी उसके मोब>Vodafone Idea 4G Smartphone Offer>ऐसे पाएं वीआई ऑफर का लाभ :