व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले अपनी पेमेंट सर्विस को इंडिया में पेश किया था। वहीं, अब मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपनी पेमेंट सर्विस को इंडिया में आगे बढ़ाने ग्राहकों को पहली तीन ट्रांजेक्शन पर कैशबैक ऑफर (WhatsApp Cashback) कर रही है। WhatsApp यूजर्स को मनी ट्रांसफर करने पर 35 रुपये तक और कुल 105 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। आइए जानते हैं कि कैसे इस कैशबैक को लिया जा सकता है।
WhatsApp Cashback Offer

बता दें कि WhatsApp कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही यह ऑफर दे रहा है। यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट को 1 रुपए की पेमेंट भी कर सकते हैं। WhatsApp अब उसे भी वैलिड ट्रांजैक्शन में काउंट करेगा। कंपनी अपनी पेमेंट सर्विस को बढ़ावा देने के लिए नया WhatsApp कैशबैक फीचर चालू कर रहा है।
ऐसे मिलेगा 105 रुपये का कैशबैक
- सबसे पहले व्हाट्सएप पेमेंट की सेटिंग करें और अपने बैंक अकाउंट को लिंक करें, ठीक उसी प्रकार जैसे आप गूगल पे या फोन पे के साथ बैंक अकाउंट को लिंक करते हैं।
- लिंक होने के बाद पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद उस व्यक्ति को सिलेक्ट करें जिसे पैसा भेजने हैं। यह तय करके कम से कम 1 रुपये की पेमेंट करने के लिए यूपीआई पिन डालें।
- पेमेटं होने के कुछ देर बाद आपको व्हाट्सएप की तरफ से 35 रुपये का कैशबैक मिलेगा। आपको कुल पहली तीन पेमेंट पर कुल 105 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
- नोट: उदाहरण के लिए, यूजर्स 35 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं, भले ही वे व्हाट्सऐप पेमेंट के माध्यम से 1 रुपये भेज दें। कंपनी ने यह साफ किया है कि यह एक “सीमित समय की पेशकश” है और केवल “चुनिंदा ग्राहकों” के लिए उपलब्ध है।