HomeMobileTransparent Smartphone: इस दिन Launch हो रहा ये ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन, प्री-बुकिंग...

Transparent Smartphone: इस दिन Launch हो रहा ये ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन, प्री-बुकिंग डिटेल्स

Transparent Smartphone Launch Details in India: आने वाले दिनों में मार्केट में एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है, जिसका डिजाइन देखकर आप खुशी से झूम उठेंगे. ये एक आर-पार दिखने वाला स्मार्टफोन है यानी इसका बैक पैनल ट्रांसपेरेंट है. आइए इस फोन के बारे में सब जानते हैं..

Nothing Phone (1) Launch Date in India and Pre-Booking Details: मार्केट में कुछ दिनों बाद एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हो जाता है जिसमें आपको कमाल के फीचर्स दिए जाते हैं. ये स्मार्टफोन्स भले ही अलग-अलग कंपनियों के हों, लेकिन इनका बेसिक डिजाइन सेम ही होता है. आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो देखने में बिल्कुल अलग है और ऐसा फोन शायद ही आपने कभी देखा हो. जिस स्मार्टफोन की हम बात कर रहे हैं वो Nothing Phone (1) है, जो एक ट्रांसपेरेंट बैक के साथ आता है यानी इससे आप आर-पार देख सकते हैं. आइए Nothing Phone (1) की लॉन्च डेट (Launch Date), स्पेक्स (Specs) और प्री-बुकिंग डिटेल्स (Pre-Booking Details) के बारे में सबकुछ जानते हैं.. 

इस दिन Launch हो रहा ये ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन 

hand holding a futuristic transparent smartphone with home screen on display

Nothing के पहले स्मार्टफोन, Nothing Phone (1) के बारे में मार्केट में काफी चर्चा हो रही है. इस ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन को आने वाले दिनों में भारतीय यूजर्स के लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. आपको बता दें कि Nothing ने कन्फर्म कर दिया है कि उनके पहले स्मार्टफोन को 12 जुलाई को एक ईवेंट में पहली बार पेश किया जाएगा. 

Nothing Phone (1) की Pre-Booking डिटेल्स

आधिकार>इस दिन Launch हो रहा ये ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन  में, Nothing Phone (1) की प्री-बुकिंग (Pre-Booking) को लेकर इन्फॉर्मेशन सामने आई है. दरअसल, मशहूर टिप्स्टर मुकुल शर्मा (Mukul Sharma) ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जो फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट पेज का एक प्री-बुकिंग कूपन है. इसमें यह लिखा है कि इस कूपन की मदद से आप Nothing Phone (1) को प्री-बुक कर सकेंगे और इसके लिए आपको दो हजार रुपये देने होंगे. ये दो हजार रुपये फोन को खरीदते समय बिल में एडजस्ट कर दिए जाएंगे. 

आपको बता दें कि Nothing Phone (1) की प्री-बुकिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है लेकिन क्योंकि कूपन 18 जुलाई तक की वैलिडिटी के साथ आता है, तो यह माना जा रहा है कि प्री-बुकिंग 18 जुलाई से पहले ही होगी. 

Nothing Phone (1) के फीचर्स 

लीक्स और टिप्स के जरिए Nothing Phone (1) के कई फीचर्स भी सामने आए हैं. इस स्मार्टफोन का सबसे खास फीचर इसका ट्रांसपेरेंट बैक है यानी इससे आपको आर-पार दिखाई देगा. ये फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC प्रोसेसर (Snapdragon 7 Gen 1 Soc Processor) के साथ आएगा और इसमें आपको 8GB तक RAM और 128GB तक का स्टोरेज दिया जाएगा.

इस स्मार्टफोन में 6.55-इंच का एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले और 1080 x 2>Nothing Phone (1) की Pre-Booking डिटेल्सing के पहले स्मार्टफोन में आपको 4500mAh की बैटरी और 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. 

फिलहाल Nothing Phone (1) की कीमत को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. 

>Nothing Phone (1) के फीचर्स 
Blogger Vikash Yadavhttp://technicalbande.com
“Myself Mr. Vikash Yadav. I am a dedicated person with my work. I enjoy reading, and the knowledge and perspective that my reading gives me has strengthened to technical skills and presentation abilities.This flexibility will help me in the social life, where there are many different personalities and learning styles.”.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read