IRCTC की वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर को अकाउंट से लिंक करना जरूरी है।
क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो भारतीय रेल में अकसर ही सफर करते हैं? क्या आप भी अपने ट्रेन टिकट बुक करने के लिए डीलर या दूसरे जानने वाले लोगों पर निर्भर रहते हैं? क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिनके पास IRCTC अकाउंट नहीं है? आज हम ऐसे ही बहुत सारे उन लोगों की मुश्किल खत्म करेंगे जिनका IRCTC Website पर अकाउंट नहीं है। आज हम आपको वो तरीका बताएंगे जिसके जरिए आप Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) की वेबसाइट या ऐप पर रजिस्टर कर अकाउंट बना सकते हैं।
IRCTC के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर कई बार विडियो और फोटो के जरिए महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की जाती है। आपको बताते हैं आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने और ट्रेन टिकट बुक करने का तरीका।
स्टेप 1: IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं
स्टेप 2: यहां पेज पर दिख रहे Register ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 3: इसके बाद आप IRCTC के रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे
स्टेप 4: अब अपना यूजरनेम एंटर करें। यूजरनेम 3 से 35 अक्षरों का होना चाहिए।
स्टेप 5: इसके बाद सिक्योरिटी सवाल चुने और उसका जवाब एंटर करें
स्टेप 6: अब अपना नाम, जेंडर, मैरिटल स्टेटस, व्यवसाय और जन्मतिथि डालें
स्टेप 7: इसके बाद एक वैलिड ईमेल-आईडी फिल करें और लॉगइन पासवर्ड के तौर पर मोबाइल नंबर एंटर करें
स्टेप 8: पिन कोड के साथ अपना पूरा अड्रेस एंटर करें
स्टेप 9: इसके बाद इमेज में दिख रहे टेक्स्ट को लिखएं और फिर Submit बटन पर क्लिक करें
स्टेप 10: अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ईमेल-आईडी पर आए OTP को एंटर कर अकाउंट वेरिफाई करें। फिर Submit पर क्लिक करें।
स्टेप 11: इसके बाद आपको ‘Registered Successfully’ का मेसेज दिख जाएगा।
HOW TO BOOK TICKETS ON IRCTC (IRCTC पर टिकट बुक करने का तरीका)
स्टेप 1: सबसे पहले irctc.co.in पर जाएं
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे log in ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 3: लॉग इन के बाद ‘Book Your Ticket’ ऑप्शन पर टैप करें
स्टेप 4: इसके बाद जिस स्टेशन (बोर्डिंग) से जाना है और जहां (डेस्टिनेशन) जाना है, उन स्टेशन के कोड एंटर करें
स्टेप 5: अब अपनी यात्रा की तारीख सिलेक्ट करें और जिस क्लास में ट्रैवल करना चाहते हैं, उसका चुनाव करें
स्टेप 6: अगर आपकी चुनी गई ट्रेन में सीट उपलब्ध है तो book now ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 7: टिकट बुक करने के लिए मांगी गईं सभी जरूरी जानकारियां भरें
स्टेप 8: अब अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें
स्टेप 9: इसके बाद क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या डिजिटल वॉलिट के जरिए ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प चुनें
स्टेप 10: इसके बाद टिकट बुक होने पर आपके फोन पर कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।