सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की लॉन्च डेट सामने आ गई है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह इवेंट 10 अगस्त को होगा। इस इवेंट में गैलेक्सी Z फोल्ड 4 और फ्लिप 4 स्मार्टफोन लॉन्च होंगे।
सैमसंग (Samsung) के नए फोल्डेबल फोन- Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने आज कन्फर्म कर दिया है कि वह 10 अगस्त को Galaxy Unpacked इवेंट करने वाली है। इसी इवेंट में कंपनी के नए नेक्स्ट जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की शुरुआत 10 अगस्त को 09:00 AM EST पर होगी। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा सैमसंग के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकेंगे।
कंपनी ने लॉन्च डेट को एक टीजर इमेज के साथ कन्फर्म किया। शेयर किए गए इस फोटो में क्लैमशेल डिजाइन वाला फोन दिख रहा है, जो गैलेक्सी Z फ्लिप 4 हो सकता है। पोस्टर में स्मार्टफोन ‘greater than’ सिंबल की तरह दिख रहा है। कंपनी गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज के स्मार्टवॉच भी लॉन्च कर सकती है।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है गैलेक्सी Z फोल्ड 4
फोन में कंपनी 7.6 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले दे सकती है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन के आउटर डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.2 इंच का होगा, जिसमें कंपनी एचडी+ रेजॉलूशन दे सकती है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया जा सकता है।
वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 10 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है। कंपनी का यह फोन 4400mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। यह बैटरी 45 वॉट की वायर्ड और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट ऑफर कर सकती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.0 पर काम करेगा।
गैलेक्सी Z फ्लिप 4 के संभावित फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी का यह फोन बिल्ट-इन S Pen के साथ आ सकता है। फोन में कंपनी 6.7 इंच का इंटरनल डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह हैंडसेट 8जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन की बैटरी 3900mAh की हो सकती है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।