बेहद आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आने वाले इन स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में लाए गए हैं। आइए जानते हैं डिटेल

चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी ZTE ने दो नए स्मार्टफोन Blade A52 और Blade A72 लॉन्च किए हैं। बेहद आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आने वाले इन स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में लाए गए हैं। आइए जानते हैं इनकी ज्यादा डिटेल्स
डिस्प्ले और डिजाइन
ZTE Blade A52 और A72 में वाटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन के साथ रियर-माउंटेड और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर हैं। जहां ए52 में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.52-इंच का फुल व्यू HD + LCD डिस्प्ले है, वहीं ए72 डिवाइस 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच फुल व्यू HD + LCD डिस्प्ले के साथ आता है। डाइमेंशन की बात करें तो दोनों फोन 9.4mm मोटे और 213.9g वजन वाले हैं। दोनों ही स्मार्टफोन UNISOC SC9863A प्रोसेसर पर काम करते हैं। इन्हें 3GB तक रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा और बैटरी
दोनों ही फोन में एक जैसा कैमरा सेटअप मिलता है। पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। जहां ए52 में 10W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है, जबकि ए72 में 22.5W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है।
क्या है कीमत
कंपनी ने इन दोनों डिवाइसेस को मलेशिया में लॉन्च किया है। ZTE Blade A52 स्मार्टफोन एक ही वेरिएंट 2GB/64GB में आता है, जिसकी कीमत RM399 (लगभग 7,000 रुपये) है। इसी तरह A72 के 3GB/64GB वेरिएंट की कीमत RM499 (लगभग 8,800 रुपये) है। पहला वाला डिवाइस स्पेस ग्रे और सिल्क गोल्ड रंगों में उपलब्ध है, जबकि बाद वाला स्काई ब्लू और स्पेस ग्रे रंगों में उपलब्ध है।