Sabse achha photo editor app koun sa hai ? नमस्कार दोस्तों मोबाइल फोन के कैमरे कितने भी अच्छे आ जाएं लेकिन फिर भी हमें फोटो को थोड़ा सा Edit करने की जरूरत महसूस होती रहती है.
तो आज हम इसी बारे में बात करेंगे की सबसे टॉप बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप कौन से हैं और उनसे क्या क्या कर सकते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने का प्रयास करेंगे पूरी तरह से यह जानने के लिए आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़ें.
क्योंकि आधी अधूरी जानकारी खतरनाक होती है तो आइए जानते है की सबसे अच्छा Photo Editing App कौन सा है ?
1. PicsArt Photo & Video Editor
एक से अधिक लोकप्रिय ऐप्स का परीक्षण करने के बाद, PicsArt सही रूप से सर्वश्रेष्ठ फोटो एडिटिंग ऐप माना जाता है।
इसमें आपकी तस्वीरों को बढ़ाने के लिए फोटो इफेक्ट्स, स्टिकर्स, टेक्स्ट और background जैसी सुविधाओं के साथ-साथ टूल का एक बड़ा सेट है।आइए बात कर लेते है कुछ विशेष पॉइंट्स की-
- फोटो को जयादा इफेक्टिव बनाने के लिए Trading Filter उपलब्ध है।
- Background Eraser का इस्तेमाल करके अपने फोटो के बैकग्राउंड को आसानी से हटा सकते है।
- गन्दी फोटो को साफ़ करने के >1. PicsArt Photo & Video Editor
- आपको यहाँ लाखो फ्री इमेज मिल जायेंगे जिनके साथ आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते है।
- यहाँ आपको बहुत सारे डिज़ाइनर फ़ॉन्ट के साथ फ़ोटो में टेक्स्ट जोड़ने को मिलता है।
- हेयर कलर चेंजर, मेकअप स्टिकर्स आदि के साथ सेल्फी को Edit करें।
- Blur Tools का इस्तेमाल करके फोटो का Background Blur करें।
2. Snapseeds Photo editing app
सबसे दमदार एडिटिंग फीचर्स ऑफर करने वाला ऐप है आप अपने फोटो में लाइट करेक्शन करने से लेकर फिल्टर अप्लाइ करने जैसे काम कर सकते हैं। इस ऐप में बहुत से फिल्लटर और ग्राफिक है। जिससे आप अपने फोटो को कई जयादा सुंदर बना सकते है.
स्नैप्सीड सबसे ज्यादा पसंद करने वाला फोटो एडिटिंग गायब है इसमें एडिटिंग टूल्स का बहुत बड़ा सेट है जिसमें आप अपनी फोटो से संबंधित कुछ भी एडिट कर सकते हैं उसमें जोड़ सकते हैं लगभग सारी चीजें आप उसमें कर सकते हैं.
और वह फोटो आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं स्नैप्सीड की मदद से आप अपने आपको या अपनी फोटो को सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं।
3. Adobe Lightroom फोटो एडिट App
Adobe Lightroom एक बहुत Popular Photo Editing App है। इस App को अब बहुत सारे यूजर इस्तेमाल कर रहें है। इसका इंटरफ़ेस आसान होने के वजह से इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
अगर आप फोटो एडिटिंग के बारे में नॉलेज कम रखते है तो यहाँ आपको फोटो एडिटिंग टुटोरिअल विडियो भी >2. Snapseeds Photo editing apprmaking आदि मिलते है। जो हमारे फोटो एडिटिंग के अनुभव को बढ़ाते है।
4. Photoshop Express फोटो एडिटर
Photoshop भी एक बेहतरीन app है जो मोबाइल फोटो एडिटिंग के लिए बनाया गया है। इसका नाम तो आपने पहले ही सुना होगा। Adobe फोटोशॉप एक्सप्रेस यह Adobe लाइटरूम की तुलना में शायद काफी आसान है।
Adobe Lightroom के बारे में हम आपको ऊपर बताया है। Adobe Photoshop Express में आप images को अच्छे से एडिट कर सकते है, और उस तस्वीर को एक नया रूप दे सकते है। और आप उस तस्वीर पर कई तरह के filters का भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
5 Polarr Photo Editor App
Polarr Editor ऐप बिलकुल Adobe Lightroom की तरह है और इसमें आपको 5 सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप से हटके Unique फ़िल्टर देखने को मिल ज>3. Adobe Lightroom फोटो एडिट App एडवांस है अगर आप पहले से ही वीडियो एडिटिंग में माहिर है तब यह ऐप आपके लिए बेस्ट हो सकता है,
Polarr Editor App के विशेषताएँ
- एडोबी लाइट रूम ऐप के तरह ही इसमें भी फोटो के कलर, स्किन टोन को बारीकी से चेंज कर सकेंगे,
- सबसे अलग और Unique फ़िल्टर मिल जाते है,
- फोटो के Details, Vintage, Grain, Noise, Fringing, Toning, HSL को भी एडजस्ट कर सकते है।
Polarr Editor Download – गूगल के प्ले स्टोर और ऐप स्टोर में Polarr सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।
#6 Motionleap By Lightricks
यह फोटो एडिटिंग ऐप बाकि सभी एडिटर ऐप्स से बिलकुल अलग है और यह फोटो में जान यानि मोशन डालने एनीमेशन इफेक्ट्स डालने का सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप है अगर आप अपने फोटो में जान डालना चाहते है तो इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि इसमें किसी भी फोटो को लाइव>4. Photoshop Express फोटो एडिटर नहर वगेरा है तो उसे लाइव कर सकते है ऐसा लगेगा जैसे फोटो में झील से सच में पानी गिर रहा है।
Motionleap By Lightricks के विशेषताएं
- किसी भी फोटो को मूव कर सकते एनिमेट कर सकते है,
- अगर फोटो में स्काई विज़िबल है तो Sky भी अलग अलग प्रकार के बदल सकते है और उस स्काई को मूव भी करवा सकते है,
- लाइव कोई भी ऑब्जेक्ट फोटो में ऐड कर सकते है,
- बारिस, थंडरस्ट्रोम, बटरफ्लाई जैसे लाइव इफ़ेक्ट फ़िल्टर देखने को मिलते है जिसे फोटो में ऐड करके और भी बेहतरीन फोटो बना सकते है।
Motionleap By Lightricks Download – एंड्राइड यूजर इस फोटो बनाने वाला ऐप को गूगल प्ले स्टोर से और IOS यूजर ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
अगर आप इन 5 सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप को एक बार डाउनलोड कर लेते है तो आपको और फोटो एडिटर ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्युकी यह ऐप सारे काम कर सकते है बस आपको फोटो एडिटिंग को अच्छे से सीखना होगा,
फोटो एडिटिंग ऐप को सिखने का सबसे अच्छा तरीका है की आप सभी ऐप्स को रोजाना इस्तेमाल करते रहे धीरे धीरे आप फोटो एडिटिंग में एक्सपर्ट हो जायेंगे, हलाकि फोटो को एडिटिंग करने के लिए हज़ारो ऐप्स आपको मिल जायेंगे लेकिन यह 5 ऐप सबसे बेस्ट फोटो एडिटर ऐप है।
तीन बोनस फोटो एडिटिंग ऐप
#6 Canva ग्राफ़िक डिज़ाइन ऐप
>5 Polarr Photo Editor App मददगार हो सकता है जो बने बनाये टेम्पलेट्स का फोटो पर इस्तेमाल करना चाहते है अगर आप अपने फोटो को अच्छे से एडिट कर लेते है तब आपको एक बार Canva App जरूर इस्तेमाल करना चाहिए इसमें तरह तरह के टेम्पलेट मिल जाते है इसे आप 2021 का सबसे अच्छा फोटो एडिटर भी कह सकते है।Canva ग्राफ़िक डिज़ाइन ऐप के विशेषताएं
- इस ऐप में फोटो के डिज़ाइन को और अच्छा लुक दे सकते है,
- Canva App में कही ज्यादा अच्छे अच्छे टेम्पलेट देखने को मिलते है जिन्हे आप चाहे तो टेम्पलेट में बदलाव भी कर सकते है,
- अपना खुद का Logo, Thumbnail, और बैनर भी बना सकते है।
#7 PixeLab Text Editor App
अगर आप ऎसे ऐप की तलाश कर रहे है जिसमे टेक्स्ट के स्टाइल को विभिन्न प्रकार से चेंज कर सके तो यह ऐप आपके लिए सबसे बेस्ट फोटो एडिटर ऐप साबित हो सकता है (Best App For Texts Font Editing)
PixeLab Editor App के विशेषताएं
- PixLab ऐप की मदद से लेटर, इनविटेशन कार्ड, या कोई भी टेक्स्ट्स एडिटिंग काम कर सकते है,
- टेक्स्ट के Font को विभिन्न स्टाइल में बदल सकते है,
- टेक्स्ट को नया स्टाइल दे सकते है जैसे 3डी , Shadow या रिफ्लेक्ट भी कर सकते है।
#8 Photo Collage Editor App
अपने किसी भी फोटो को Collage स्टाइल देने के लिए Photo Collage Editor ऐप अभी तक का सबसे बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप है इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ फोटो का Collage बनाने में कर सकते है यानि की अपने दोस्तों, परिवार के फोटो को एक साथ जोड़ कर एक सिंगल फोटो बना सकते है,
Photo Collage Editor App के विशेषताएं
- फोटो Collage के द्वारा बहुत से फोटो को जोड़ कर सिंगल फोटो बना सकते है,
- अलग अलग प्रकार के टेम्पलेट मिल जाते है जिसमे आप अपने सभी फोटोज को जोड़ सकते है,
- सभी फोटो को अलग अलग साइज और शेप में काट एक कर सकते है।
Download – Canva, Photo Collage Editor और PixeLab ऐप को प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से भी बड़ी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
Editing
Yas
Folsom Avenue East, Inc. celebrates and inspires contribution and pride in fetish, kink, and LGBTQ communities through the generation of safe spaces for common reflection of our erotic identities.
Folsom Street East promotes and supplies awards to
other nonprofit organizations covering these areas where erectile self-discovery and happiness can be reinforced
by an environment that is risk-free, sane, and re-inifocing.